बिंदुखत्ता। नाट्य मंच में धूम मचाने में माहिर, रामलीला मंचन के ऑलराउंडर रंगकर्मी संजय लोहनी का असामयिक निधन बिंदुखत्ता के रंगकर्मियों के लिए किसी गहरे अघात से कम नहीं है। संजय लोहनी का जन्म 28 अगस्त 1973 को हुआ था और निधन की तिथि 28 नवंबर 2022 को हुआ। संजय एक मूर्धन्य कलाकार थे उन्होंने बिंदुखत्ता में श्री राम लीला मंचन को नया कलेवर देने का काम किया। उन्होंने राम सहित दर्जनों पात्र का शानदार अभिनय करके अपना अलग ही स्थान रंग मंच में बनाया था। उनके अभिनय के लोग मुरीद थे। वह रंग मंच को नई दिशा देने वाले कलाकार थे। उनका निधन रंग मंच के लिए अपूरणीय क्षति है। रंग मंच से जुड़े कलाकारों, पत्रकारों, समाज सेवी लोगों ने संजय लोहनी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। रंग कर्मियों ने सरकार से मांग की है कि संजय लोहनी के निधन से उनके परिवार में कोहराम मच गया है और परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए कुछ सहायता रंग कर्मी संजय लोहनी के परिजनों को दी जानी चाहिए जो न्याय संगत होगी। प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी ने सरकार से मांग की है कि रंग मंच के कलाकार संजय लोहनी के परिजनों को सरकार कुछ न कुछ सहयोग करे जिससे उनको जीवन यापन में कुछ सहयोग मिल सके। क्षेत्र में शोक की लहर है, हर कोई कलाकार के खोने के दुःख में गमगीन नजर आ रहा है। विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेस पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा, आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव सीएस पाण्डेय, चेयरमैन लालचंद्र सिंह, यूसीडीएफ़ अधक्ष मुकेश बोरा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश पंत, बिंदुखत्ता से पूर्व दर्जा मंत्री धर्म सिंह, पूर्व डायरेक्टर भगवान सिंह धामी, देवीदत्त पांडे, शेखर जोशी, कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कलोनी, सरदार गुरदीप सिंह, गुरदयाल मेहरा, रंग मंच से केसर देवलिया, सीएस दानू, विमला जोशी, राधा दानू, मोनू मेहता, उर्मिला धामी, भाजपा अध्यक्ष दीपक जोशी, महामंत्री मनोज बसनायत, राम सिंह पपोला, नवीन पपोला, कांग्रेस से पुष्कर दानू , बलवंत दानू, गोविंद वल्लभ भट्ट, पूर्व सैनिक खिलाफ सिंह, टेंट हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक जग्गी, मोहन अधिकारी सहित अनेकों लोगों ने दुःख व्यक्त किया है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…