Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:रावतनगर निवासी भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, छुट्टी पर घर आया था जवान…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता में भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की निवासी रावतनगर बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट में जवान था। वह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था। रविवार की रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में परिजन एसटीएच हल्द्वानी ले गए। जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जवान मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सैनिक का कल प्रातः सैन्य सम्मान के साथ चित्र शिला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारतीय सेना में सेवारत तारा सिंह के पिता स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की भी भारतीय सेना से ही सेवानिवृत्त हुए थे, हाल ही में उनका निधन हुआ है। तथा तारा सिंह की दो नन्हीं बेटियां हैं, जबकि पत्नी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, तथा पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Ad
Ad