दूरगामी नयन डेस्क
मोटाहल्दू। गौला नदी से जुड़े लोगों ने आज 18वें दिन भी अपना धरना जारी रखा और जमकर दिनभर नारे लगाए। इसके अलावा आंदोलन में बैठे लोगों ने बाहरी जनपद से आ रहे खनिज के वाहनों को भी रोका। आंदोलन को सभी दल समर्थन दे रहे हैं इस क्रम में आज आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव सीएस पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राजीव लोचन सहित अनेकों लोगों ने समर्थन दिया और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया।
इधर दूरगामी नयन की टीम ने आंदोलन के संयोजक ग्राम प्रधान रमेश जोशी से बात की तो उनका कहना था एक प्रदेश एक रॉयल्टी जब तक नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा और किसान आंदोलन की तर्ज पर इसे पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। आंदोलन में जुटे भगवान धामी, जीवन कबडवाल, हरीश सिंह, गोकुल पपोला, हेम दुर्गापाल सहित कई लोगों का कहना है कि सरकार से वार्ता हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला जिससे नदी से जुड़े लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ खड़ी हुई है।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा ने की पंचायत! पढ़ें कब होगा प्रदर्शन…
ऑपरेशन रोमियो के तहत 80 गिरफ्तार! पढ़ें क्या है ऑपरेशन रोमियो…
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…