वन विभाग द्वारा बिंदुखत्ता में शहीद स्मारक से लगी एक बीघा जमीन को सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। जिसमें सैनिक मिलन केंद्र बनाया जाएगा।
बिंदुखत्ता के पूर्व सैनिक काफी लंबे समय से बिंदुखत्ता जड़ सेक्टर के समीप सैनिक मिलन केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। पूर्व में मुख्यमंत्री ने भी भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसी मामले में बीते माह सहायक महानिरीक्षक वन द्वारा अपर मुख्य सचिव वन देहरादून को पत्र भेजकर शहीद स्मारक जड़ सेक्टर से लगी वन विभाग की एक बीघा भूमि को गैर वानिकी कार्यों के लिए सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग के लिए देने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। भूमि उपलब्ध होने पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, कैप्टन प्रताप सिंह व कैप्टन चंचल सिंह कोरंग्रा, कैप्टन दलवीर सिंह कफोला, प्रकाश मिश्रा,इंदर सिंह पनेरी समेत तमाम पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार जताया है।
यहां पूर्व सैनिक कैप्टन प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने सैनिक मिलन केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही बिंदुखत्ता में ट्रांसफर की क्षमता बढ़ाने, स्थाई कनेक्शन लगाने व घरेलू बिलों को प्रत्येक माह देने की मांग की गई। जिस पर भी उर्जा निगम द्वारा आदेश जारी करने पर पूर्व सैनिकों ने आभार जताया है।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…