Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:नवरात्र के प्रथम दिन कैसा रहा माता का स्वागत देखें..

खबर शेयर करें -

लालकुआं

यहां नवरात्र के प्रथम दिन जगह जगह कलश यात्रा का जहां आयोजन किया गया वही मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई

माता हॉट कालिका के मंदिर में जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही वही अष्ट 10 भुजा लक्ष्मी मंदिर में भी भक्तों का ताता लगा रहा, राजीव नगर बोरिंग पट्टा में महिलाओं ने माता की मूर्ति के साथ गुसाईं सिंह के घर से कार रोड तक कलश यात्रा निकाली इसके बाद मूर्ति पूजा का अनुष्ठान किया गया, टेंट चौराहा से भी कलश यात्रा निकाली गई जिसमें घोड़ानाला व आसपास की महिलाओं ने मूर्ति के साथ कलश यात्रा निकाली, इसके अलावा लालकुआं व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर मंदिरों में चहल पहल देखी जा रही है, कालिका मंदिर, देवी मंदिर, फलाहारी मंदिर, अवंतिका मंदिर , कोटगाड़ी मंदिर सहित सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही, ये पूरे नवरात्र भर रहेगा, आज पहले नवरात्र के अवसर पर शुरू हुआ अनुष्ठान कन्या पूजन तक जारी रहेगा, नवरात्र शुरू होने से शुभ कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं।

राजीव नगर बोरिंग पट्टा में कलश यात्रा
Ad
Ad
Ad
Ad