
एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी के नव गठित छात्रसंघ द्वारा प्राचार्य को तीन सूत्रीय मांग पत्र दिया गया।छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।कहा कि बिना आईकार्ड के किसी को भी कालेज में प्रवेश वर्जित किया जाए।

ज्ञापन में जिन बिंदुओ को प्रमुखता से उठाया गया है उनमें पीजी कक्षाओं में सीटें बढ़ाये जाने,टैबलेट की धनराशि सभी छत्रों तक उपलब्ध कराया जाए तथा बिना आईकार्ड के महाविद्यालय में प्रवेश न दिया जाए।प्राचार्य द्वारा छात्रों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आस्वासन दिया गया।ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया, सचिव निहित नेगी, कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव लक्ष्मण सम्मल, संजय जोशी, महेश दिनिया, हर्षित जोशी, ज्योत्सना त्रियाठी, जानकी आर्य और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।















More Stories
Breaking News:- लालकुआँ, बिंदुखत्ता के निजी मेडिकल क्लीनिक में हुई स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल बंद करके भागे मालिक… इन पर हुई कार्यवाही…
Breaking NEWS:- हल्द्वानी पॉश कॉलोनी में चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट का धंधा,लालकुआँ की युवती भी शामिल… देखे VIDEO
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस