
हल्द्वानी: वनभूलपूरा प्रभावितों को कानूनी व सहयोग देने को आप ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी 6 व 7 जनवरी को क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी। जगतार बाजवा अध्यक्ष बनाया है। जिला अध्यक्ष नैनीताल राजीव लोचन, हल्द्वानी प्रभारी समित टिक्कू, चंद्रशेखर पांडे, मंजू तिवारी, देवेंद्र कुमार, अब्दुल कादिर शामिल हैं। वहीं बाजपुर में आप नेता बाजवा ने प्रेसवार्ता कर सरकार से विचार करने की मांग की। उधर, आप नेताओं ने राज्यपाल से राज्य सरकार को प्रभावितों का पुनर्वास के निर्देश देने की मांग को लेक एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…