Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उज्ज्वल हरिद्वार अभियान में उतरा एनएसएस! पढ़ें किसके संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है अभियान…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

एनएसएस तक पहुंची ‘उज्जवल हरिद्वार अभियान’ की गूंज

स्वयंसेवकों ने शपथ लेकर ‘मेरा हरिद्वार, मैं हूं जिम्मेदार’ का मंत्र किया धारण।

उज्जवल हरिद्वार अभियान’ का हिस्सा बनेंगी एनएसएस की इकाइयां।

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार और ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ‘उज्जवल हरिद्वार अभियान’ अब बनता जा रहा है जन आंदोलन, चाहे धर्मतंत्र हो या राजतंत्र, सामाजिक संगठन हों या स्वयंसेवक, विद्यालय हों या उद्योग, व्यापारी हों या किसान, मीडिया हो या प्रशासन, आम नागरिक हो या पर्यटक सभी तो जनजागरण के माध्यम से सहभागी बनते जा रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना भी अब इस अभियान की अहम कड़ी बनने को तैयार है, जिला समन्वयक डॉ एसपी सिंह द्वारा अपनी सभी इकाइयों के माध्यम से इस अभियान की गतिविधियों में शामिल होने सुनिश्चितता तय कर दी है। ज्वालापुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में आर्य इंटर कालेज की एन एस एस इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ग्रीनमैन आफ इंडिया विजयपाल बघेल ने प्रतिभागियों को पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि एन एस एस का प्रत्येक स्वयं सेवक प्रकृति दूत है, जीवनदायिनी प्रकृति की रक्षा करना है हम सभी की जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन पैदा करने वाले कारखाने केवल पेड़ होते हैं जो कम होते जा रहे हैं, पेड़ों की कमी होने से हमारी सांसे भी घट रही है। प्रदूषण मुक्त हरिद्वार बनाने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करना अनिवार्य है। जिला समन्वयक डॉ एसपी सिंह ने कहा कि युवा राष्ट्र का निर्माता होता है उसे एन एस एस माध्यम से सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग होकर सेवा कार्यों में समर्पित होने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि उज्जवल हरिद्वार अभियान को सफल बनाने के लिए एन एस एस अपनी अहम भूमिका निभायेगी।कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता चौधरी ने अपनी सहयोगी डा चित्रलेखा शर्मा के साथ गोष्ठी का संचालन करते हुए अतिथियों का सम्मान किया। शिविरार्थियों ने देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता तथा गंगा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डा प्रदीप कुमार और योगाचार्य राजीव का सहयोग सराहनीय रहा।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...