Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लोक अदालत का होगा बागेश्वर में आयोजन! पढ़ें कब होगा…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

बागेश्वर। 11 फरवरी को जिला न्यायालय परिसर बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर ने बताया कि लोक अदालत में फौजदारी शमनीय (ऐसे फौजदारी वाद जिनमें कानूनन समझौते संभव हो) वाद, 138 एनआई एक्ट, वैवाहिक वाद, श्रम विवादों से संबंधित सभी मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, अन्य दीवानी वाद (किराया व्यादेश विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद), राजस्व वाद जो जिला न्यायालयों में लंबित हो, भूमि अधिग्रहण से संबंधि मामले, बिजली पानी बिल संबंधित वाद, चैक बाउंस के प्रकरण, बैंक बसूली संबंधी प्रकरण, श्रम संबंधी विवाद, तथा भरण-पोषण वाद व अन्य (शमनीय फौजदारी, वैवाहिक व दीवानी विवाद) आदि वादो का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति न्यायालय में लंबित अपने मामले को सुलह सामझौते के आधार पर निस्तारित कराए जाने हेतु नियत करा सकता है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...