
बागेश्वर। 11 फरवरी को जिला न्यायालय परिसर बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर ने बताया कि लोक अदालत में फौजदारी शमनीय (ऐसे फौजदारी वाद जिनमें कानूनन समझौते संभव हो) वाद, 138 एनआई एक्ट, वैवाहिक वाद, श्रम विवादों से संबंधित सभी मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धन वसूली वाद, अन्य दीवानी वाद (किराया व्यादेश विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद), राजस्व वाद जो जिला न्यायालयों में लंबित हो, भूमि अधिग्रहण से संबंधि मामले, बिजली पानी बिल संबंधित वाद, चैक बाउंस के प्रकरण, बैंक बसूली संबंधी प्रकरण, श्रम संबंधी विवाद, तथा भरण-पोषण वाद व अन्य (शमनीय फौजदारी, वैवाहिक व दीवानी विवाद) आदि वादो का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति न्यायालय में लंबित अपने मामले को सुलह सामझौते के आधार पर निस्तारित कराए जाने हेतु नियत करा सकता है।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…