Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जनता इंटर कॉलेज बिंदुखत्ता (काररोड़) की महत्ता! जानें क्या है इस भूमि का इतिहास! इस भूमि में होता है हर साल उत्तरायणी मेला! पढ़ें जीवन की कलम से उत्तरायणी पर विशेष…

खबर शेयर करें -

जीवन जोशी

बिन्दुखत्ता। उत्तरायणी मेले की जोरदार तरीके से तैयारी है अतिथियों के आते ही मेला प्रारंभ हो जायेगा। मेला परिसर में स्थानीय समाजसेवी युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। मेला स्थल जनता इंटर कॉलेज जिसे जड़ सेक्टर पूर्व में कहा जाता था। इस परिसर का एक लंबा इतिहास रहा है इसे बचाए रखने के लिए युवाओं ने समाज सेवी लोगों ने हमेशा संघर्ष किया है। इस भूमि में बिंदुखत्ते के संघर्ष का और भी इतिहास छिपा है। सात अगस्त उन्नीस सौ सतासी का वो दिन कोई कैसे भूल सकता है जब पुलिस के साथ राशन कार्ड आंदोलन में सीधा संघर्ष हुआ जिसमें दर्जनों लोग जेल गए और दर्जनों लोग अस्पताल भर्ती रहे महीनों तक। उस आंदोलन के दौरान जुझारू आंदोलन चलाकर शासन प्रशासन को हिलाने की हिम्मत किसी में थी तो वह एक नाम आज भी लोगों के सामने है वो है बहादुर सिंह जंगी जिसे महान क्रांतिकारी नेता कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। बहादुर सिंह जंगी को मीसा के तहत जेल डाल दिया क्रांतिकारी दीपक बोस, राजा बहुगुणा, मान सिंह पाल जैसे लोग इस जमीं पर बिंदुखत्ता के लिए आंदोलन की रूपरेखा बनाया करते थे । आज इस भूमि में सालों से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मेला करवाते आ रहे हैं जिसमें सभी का समान रूप से घुघुतिया त्योहार मनाते हुए स्वागत किए जाने की परंपरा है। इस मेले के अध्यक्ष देवी दत्त पाण्डेय होते हैं और सभी युवा शक्ति सहयोग करते आ रहे हैं आज से मेला शुरू हो गया है। मेला कमेटी के संचालक मंडल के सभी सदस्यों ने जनता से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर मेले की शोभा बढ़ाए और मेले का आनन्द उठाएं।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...
Ad
Ad
Ad
Ad