Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ओवर ब्रिज को लेकर जनता में उत्साह! मोदी सरकार में है दम! पढ़ें किसने क्या कहा! जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

लालकुआं । बिंदुखत्ता की जिंदगी की रफ्तार रोकने वाला रेलवे फाटक हर राहगीर के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं है! दिन भर गेट बंद रहने से कभी कभी खुला जिसे मिल गया वो इसे अपने गुड लक मानता है! इस फाटक के बंद होने पर पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, हरीश रावत, भगत सिंह कोश्यारी सहित कई वीवीआईपी इस फाटक के जाम से अवगत हैं! इस फाटक बंद के कारण कई लोग मर गये अब तक!

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...

कई गर्भवती महिलाओं ने दम तोड दिया! ड्यूटी जाने वाले कई बार ड्यूटी से वंचित ! स्कूल जाने वाले स्कूल में मार खाते हैं या फिर घर को वापस जाने की मजबूर हैं! इसके चलते बिंदुखत्ता का भविष्य ही मानो चौपट हो गया है! घंटों तक एम्बुलेंश, शव यात्रा इस जाम में फंसी हुई देखी जा सकती है!

जनता ने केंद्रीय राज्य मंत्री मा अजय भट्ट को ज्ञापन देकर अविलंब कार्य प्रारम्भ करने की मांग की है। राजस्व गांव संघर्ष समिति ने कहा है जनहित से बढ़कर कुछ भी नहीं है इसलिए जनहित में ओवर ब्रिज निर्माण शुरू किया जाना चाहिए। श्री भट्ट ने कहा है जनता के हित सर्वोपरि हैं।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...

वर्तमान विधायक डा मोहन बिष्ट ने भी जनहित में अविलंब ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है।

राजस्व गांव संघर्ष समिति ने कहा है किसी ने इसका विरोध किया तो जनता सड़कों पर उतरने को विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी विरोध करने वालों की होगी।

पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्या है इसका समाधान होना ही चाहिए ।

पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने कहा है मोदी सरकार हर असंभव को संभव करना जानती है।

Ad
Ad
Ad
Ad