
ज्योलिकोट । यहां आज दो गांव के निकट सड़क किनारे दो दिन पुराना शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार शव 35/40 साल के आसपास का लग रहा है। प्रथम चरण की जांच में हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामे के बाद मोर्चरी भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है पुलिस जांच में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारण सामने आ सकेंगे। बताते चलें भीमताल और नैनीताल की शांत वादियों का अपराधी लाभ उठाते हैं इससे पहले भी कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जो चिंता का विषय है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…