लालकुआं। यहां रेलवे ओवरब्रिज को लेकर जनता 40 साल से आंदोलन कर रही है लगातार मांग पत्र दिए जाते रहे इसके चलते मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मत्री अजय भट्ट की पहल पर रेलवे फाटक के जाम से मुक्ति मिलने के आसार प्रबल हुए हैं ।
बिंदुखत्ता/लालकुआं की जनता ने ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है। व सीएम पुष्कर धामी सरकार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। रेलवे ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है उम्मीद की जानी चाहिए जनता को जाम से मुक्ति मिल जाएगी! राजस्व गांव संघर्ष समिति ने भाजपा सरकार का आभार जताया है और कहा है आजादी के बाद पहली बार लालकुआं की समस्या को सुना गया ।
लेकिन इस बीच कुछ आस्तीन में छिपे हुए सांप नजर आए जो जनता के सामने समाज सेवी का तकमा लगाए रहते हैं! इसका मतलब आज तक इन्हीं जैसे तथाकथित सभ्य समाज सेवा का तकमा लगाए लोगों की वजह से ओवर ब्रिज नहीं बन सका होगा! जब कभी प्रस्ताव आता होगा ये तथा कथित उसे बाहर बाहर ही रद्द करवा देते होंगे! इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इसे गंभीर चिंतन कर समस्या माना और प्रस्ताव पारित करवाने में अहम भूमिका निभाई जिससे आस्तीन के सांप बाहर निकल रहे हैं!
इधर राजस्व गांव संघर्ष समिति ने कहा है ओवर ब्रिज के लिए बिंदुखत्ता की जनता किसी भी हद तक जाने को तैयार है इसे बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उसके लिए जनता को वचन दिया है। इधर एमएलए डा मोहन बिष्ट भी जनता के साथ खड़े हैं।
बिंदुखत्ता राजस्व गांव संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक जीवन जोशी ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, एमएलए डा मोहन बिष्ट को इसके लिए बधाई दी है कि उनके कार्यकाल में बहुत बड़ी समस्या का हल हो गया है।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…