Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड (ब्रेकिंग न्यूज़ ) :मंदिरों में दलितों को प्रवेश करने से रोका तो होगा मुकदमा होगा, जाने किसने दिए निर्देश…

खबर शेयर करें -

एससी कमीशन ने सभी जिलों को दिए निर्देश

देहरादून। उत्तरकाशी के मोरी में धर्मस्थल में एससी युवक को प्रवेश से रोके जाने के बाद, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन को ऐसे धर्मस्थलों को चिन्हित करने को कहा है जहां इस तरह की घटनाएं अब भी जारी हैं। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे के निर्देश दिए हैं।आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर जाने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि अब भी कई धार्मिक स्थलों में जातीय आधार पर प्रवेश प्रतिबंधित किया जा रहा है। जबकि धर्मस्थलों के लिए सभी वर्गों से चंदा लिया जा रहा है। उन्होंने इसे संविधान के विरुद्ध करार देते हुए कहा कि प्रशासन ऐसे धर्मस्थलों को चिन्हित करे, पहले उन लोगों को समझाए। यदि वो फिर भी किसी वर्ग को प्रवेश से रोकते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने इस मामले में पंचायत करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को निर्देश दिए हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad