● एससी कमीशन ने सभी जिलों को दिए निर्देश
देहरादून। उत्तरकाशी के मोरी में धर्मस्थल में एससी युवक को प्रवेश से रोके जाने के बाद, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन को ऐसे धर्मस्थलों को चिन्हित करने को कहा है जहां इस तरह की घटनाएं अब भी जारी हैं। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे के निर्देश दिए हैं।आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर जाने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि अब भी कई धार्मिक स्थलों में जातीय आधार पर प्रवेश प्रतिबंधित किया जा रहा है। जबकि धर्मस्थलों के लिए सभी वर्गों से चंदा लिया जा रहा है। उन्होंने इसे संविधान के विरुद्ध करार देते हुए कहा कि प्रशासन ऐसे धर्मस्थलों को चिन्हित करे, पहले उन लोगों को समझाए। यदि वो फिर भी किसी वर्ग को प्रवेश से रोकते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने इस मामले में पंचायत करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को निर्देश दिए हैं।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…