Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नैनीताल:हाईकोर्ट ने एएनएम अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र लगाई रोक, हाल ही में जारी हुए थे परिणाम…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। हाईकोर्ट ने राज्य में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 824 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की।न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की विशेष पीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही मेडिकल सर्विस चयन बोर्ड के अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारियों को नोटिस जारी कर मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई 23 जनवरी सोमवार को होगी। शुक्रवार को नैनीताल निवासी पुष्पा बिष्ट, जीवंती सती सहित पांच ने याचिका दायर कर इस नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी। याचिका में कहा गया है कि इन पदों के लिए 15 मार्च 2022 को विज्ञापन जारी किया गया, जबकि 16 जनवरी 2023 को परिणाम घोषित किया। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उनके अंक अधिक होने के बावजूद चयन कम अंक वालों का किया गया। कोर्ट ने मामला सुनने के बाद फिलहाल नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...