Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

यूकेडी के नेता व अध्यक्ष काशी सिह ऐरी ने विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों के धरने मे दिया समर्थन

खबर शेयर करें -

देहरादून
विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों के धरने के 34 वें दिन उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्मिकों को अपना समर्थन दिया| ऐरी ने कहा कि जब भर्ती प्रक्रिया 2001 से 2022 तक समान है तो कार्यवाही सभी पर होनी चाहिए या फिर निर्दोष बर्खास्त कार्मिकों को भी बहाल किया जाए| काशी सिंह ऐरी ने कहा की उत्तराखंड के युवाओं को जिस प्रक्रिया से रोजगार के अवसर मिलेंगे युवा उसका लाभ जरूर उठाएंगे, कार्यवाही तो विधान सभा मे राज्य गठन से इस प्रकार की नियुक्ति प्रक्रिया बनाने वालो पर होनी चाहिए|उन्होंने स्पीकर पर भी सवाल उठाए की दिल्ली यूपी एवं बिहार के लोगों को वरीयता देकर अपने निजी स्टाफ में रखा गया है जो की उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय है, उत्तराखंड के हितों की अनदेखी की गई है|
यह दौहरा चरित्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर ऐसा ही चलता रहा तो यूकेडी बढ़चढ़कर निर्दोष बर्खास्त कर्मचारियों के आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभाएगी और धनबल वालों को सबक सिखाने का काम करेगी|
इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी अनुपम खत्री, केंद्रीय प्रवक्ता किशनचंद मेहता केंद्रीय उपाध्यक्ष आयोजन समिति राजेंद्र पंत, कर्मचारी संगठन राहुल गढ़िया, युवा प्रकोष्ठ शिव प्रसाद सेमवाल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुसाईं, संयुक्त सचिव यूकेडी उषा चौहान, वरिष्ठ कार्यकर्ता यूकेडी मोहन असवाल सहित बर्खास्त कामिक कुलदीप सेमवाल, अमित रावल, विजय चौहान, हरीश भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, दिनेश खाली, विकेश चंद, मयंक रावत, कविता फर्त्याल, सरोज, मीनाक्षी, ममता, प्रतिभा, राजकिशोर, नीरज, अरविंद सिंह भंडारी, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे|
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...