Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हर साल गौला नदी में समाता जा रहा बिंदुखत्ता का पूर्वी भाग! पढ़ें जनता क्या कहती है…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। लालकुआं विधान सभा क्षेत्र की जान जिसमें बसी है वह बिंदुखत्ता हर साल गौला नदी में समाता जा रहा है! हर साल दर्जनों हेक्टेयर कृषि भूमि गौला नदी में समाती जाती है। हर साल जनप्रतिनिधि आश्वासन देते रहे हैं कि गौला नदी से बचाव हेतु मजबूत तटबंध का निर्माण कराया जाएगा लेकिन दुखद है कि आज तक किसी ने भी मजबूत तटबंध का निर्माण नहीं करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार का डंडा: सचिवों का ग्राम भ्रमण जारी! अपर सचिव रीना जोशी ने फतेहपुर व गुजरौड़ा में सुनी जनसमस्याएं! पढ़ें क्या कहते हैं लोग...

वर्तमान विधायक डा मोहन बिष्ट से जनता को उम्मीद है कि वह जनता को बचाने के लिए गौला नदी में मजबूत तटबंध बनाने का काम करेंगे व गौला नदी के बीचों बीच चौड़ा चैनल खुदवाने की पहल शुरु करेंगे। इधर विधायक द्वारा विगत दिनों वन विभाग के अधिकारियों के साथ नदी का भ्रमण किया है। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि खतरनाक जगहों पर तत्काल तटबंध बनाने का काम शुरु किया जाए।

Ad
Ad