
बिंदुखत्ता। लालकुआं विधान सभा क्षेत्र की जान जिसमें बसी है वह बिंदुखत्ता हर साल गौला नदी में समाता जा रहा है! हर साल दर्जनों हेक्टेयर कृषि भूमि गौला नदी में समाती जाती है। हर साल जनप्रतिनिधि आश्वासन देते रहे हैं कि गौला नदी से बचाव हेतु मजबूत तटबंध का निर्माण कराया जाएगा लेकिन दुखद है कि आज तक किसी ने भी मजबूत तटबंध का निर्माण नहीं करवाया।
वर्तमान विधायक डा मोहन बिष्ट से जनता को उम्मीद है कि वह जनता को बचाने के लिए गौला नदी में मजबूत तटबंध बनाने का काम करेंगे व गौला नदी के बीचों बीच चौड़ा चैनल खुदवाने की पहल शुरु करेंगे। इधर विधायक द्वारा विगत दिनों वन विभाग के अधिकारियों के साथ नदी का भ्रमण किया है। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि खतरनाक जगहों पर तत्काल तटबंध बनाने का काम शुरु किया जाए।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…