बिंदुखत्ता। आज यहां विद्युत विभाग द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नए दरों पर विद्युत कनेक्शन दिए गए। इस शिविर का उद्घाटन बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र पंत ने किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया विधायक डा मोहन बिष्ट के निर्देश से बिंदुखत्ता की जनता को सस्ते दरों पर नए कनेक्शन दिए जाएंगे। आज 28 फार्म जमा हुए जबकि एक फार्म कंपलीट होने पर उपभोक्ता को मीटर दिया गया। इस अवसर पर लोगों ने टूटे हुए पोल लगाने, कमर्शियल मीटर की जगह घर के घरेलू मीटर देने की मांग रखी, पूर्व में जमा अधिक पैसे वापस करने की मांग भी जनता द्वारा की गई।
कालिका मंदिर के समीप आज भारी भीड़ लगी रही। इसका उद्घाटन एमएलए डा मोहन बिष्ट द्वारा होना था लेकिन उनका अन्यत्र कार्यक्रम लगे होने के कारण भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र पंत ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान अर्जुन नाथ, मनीष बोरा, कुंदन चुफाल, रमेश कुनियाल, कवींद्र कोरंगा, हरेंद्र बोरा, पूरन परिहार, केशर देवलिया, उमेश बिष्ट, बलवंत दानू, मनोज बसनायत, सुरेश पाण्डेय, नंदन पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…