Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता: एमएलए की पहल पर बिजली विभाग ने लगाया समस्या निवारण कैंप! पढ़ें किसने किया उद्घाटन…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। आज यहां विद्युत विभाग द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नए दरों पर विद्युत कनेक्शन दिए गए। इस शिविर का उद्घाटन बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र पंत ने किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया विधायक डा मोहन बिष्ट के निर्देश से बिंदुखत्ता की जनता को सस्ते दरों पर नए कनेक्शन दिए जाएंगे। आज 28 फार्म जमा हुए जबकि एक फार्म कंपलीट होने पर उपभोक्ता को मीटर दिया गया। इस अवसर पर लोगों ने टूटे हुए पोल लगाने, कमर्शियल मीटर की जगह घर के घरेलू मीटर देने की मांग रखी, पूर्व में जमा अधिक पैसे वापस करने की मांग भी जनता द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग...

कालिका मंदिर के समीप आज भारी भीड़ लगी रही। इसका उद्घाटन एमएलए डा मोहन बिष्ट द्वारा होना था लेकिन उनका अन्यत्र कार्यक्रम लगे होने के कारण भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र पंत ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान अर्जुन नाथ, मनीष बोरा, कुंदन चुफाल, रमेश कुनियाल, कवींद्र कोरंगा, हरेंद्र बोरा, पूरन परिहार, केशर देवलिया, उमेश बिष्ट, बलवंत दानू, मनोज बसनायत, सुरेश पाण्डेय, नंदन पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad
Ad