


दूरगामी नयन डेस्क
बिंदुखत्ता। प्रसिद्ध मां हाट कालिका मंदिर में महाशिवपुराण में भारी भीड़ उमड़ रही है। आज दूसरे दिन काफी भीड़ रही जबकि मौसम की बूंदाबांदी भी जारी रही बताते चलें महाकाली का मंदिर में हर साल माघ माह में महाशिवपुराण की परंपरा रही है मंदिर के पुजारी पंकज खोलिया अध्यक्ष संतोष सनवाल ने कहा मंदिर परिसर में सभी स्थानीय लोग तथा कार्यकर्ता व्यवस्था सम्हाल रहे है जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कमेटी प्रयासरत है। दोनों लोगों ने जनता से रोज कथा में पहुंचने की अपील की है।
ब्यास जी ने कहा कथा श्रवण मात्र से ही अनेकों दुखों का नाश हो जाता है इसलिए मनुष्य को अच्छे संस्कार पाने के लिए कथा का रसपान करना चाहिए। उन्होंने कहा माघ मास शुभ कर्म के लिए है सूर्य उत्तरायण होते ही सभी शुभ मुहूर्त निकल आते हैं। इस अवसर पर महिला शक्ति कथा श्रवण में सबसे आगे है पुरुषों की अपेक्षा।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…