दूरगामी नयन डेस्क
बिंदुखत्ता। प्रसिद्ध मां हाट कालिका मंदिर में महाशिवपुराण में भारी भीड़ उमड़ रही है। आज दूसरे दिन काफी भीड़ रही जबकि मौसम की बूंदाबांदी भी जारी रही बताते चलें महाकाली का मंदिर में हर साल माघ माह में महाशिवपुराण की परंपरा रही है मंदिर के पुजारी पंकज खोलिया अध्यक्ष संतोष सनवाल ने कहा मंदिर परिसर में सभी स्थानीय लोग तथा कार्यकर्ता व्यवस्था सम्हाल रहे है जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कमेटी प्रयासरत है। दोनों लोगों ने जनता से रोज कथा में पहुंचने की अपील की है।
ब्यास जी ने कहा कथा श्रवण मात्र से ही अनेकों दुखों का नाश हो जाता है इसलिए मनुष्य को अच्छे संस्कार पाने के लिए कथा का रसपान करना चाहिए। उन्होंने कहा माघ मास शुभ कर्म के लिए है सूर्य उत्तरायण होते ही सभी शुभ मुहूर्त निकल आते हैं। इस अवसर पर महिला शक्ति कथा श्रवण में सबसे आगे है पुरुषों की अपेक्षा।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…