दूरगामी नयन डेस्क
देहरादून। अच्छा काम करने वालों को हमेशा वाहवाही मिली है इसका प्रमाण आज यहां देखने को मिला गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत को सम्मानित किया।
यह सम्मान दोनों के परिजनों द्वारा ग्रहण किया गया। मुख्यमंत्री श्री धामी की घोषणा पर चालक एवं परिचाक दोनों को 1-1 लाख रूपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान श्री ऋषभ पंत की हादसे के दौरान सहायता करने वाले दो अन्य युवकों नीशू व रजत को भी सम्मानित किया गया। बताते चलें जब क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई तो रोडवेज के चालक और परिचालक ने ऋषभ पंत की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज इन दोनों को उत्तराखंड सरकार ने समानित किया और संदेश देने का प्रयास कि कि राह चलते कभी ऐसा वाक्या हो तो घायल की जान बचाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…