
“नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम” को सफल बनाने के लिए डां राकेश उनियाल जी उक्त विषय पर दस बर्षो से निरन्तर प्रतिवर्ष समय-समय पर निबन्ध, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता करवा रहे है . वर्तमान मे रा.इ.का.नागराजाधार थौलधार, टि.ग. में उक्त प्रतियोगिता की गयी. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को विगत वर्षों की भांति श्रद्धेय क्षेत्रीय गणमान्यों, सम्मानित प्रधानाचार्य जी, विद्वत अध्यापक/अध्यापिकाओं के हाथों प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण किए गये इस कार्यक्रम से बच्चे समाज को एक अच्छा मैसेज दे रहे है
नशा समाज का दुश्मन है समाज को जागरूक करने के लिये हमारी दूरगामी नयन की टीम ने डां राकेश उनियाल जी से सम्पर्क किया जिसमें उन्होंने अपने मिशन के बारे मे हमे बताया उनका मिशन नशा को समाज से खत्म करने का है नशा किसी के भी जीवन को उन्नत नही करता हर घर बर्बाद नशे से ही होता है कुछ बच्चे नशे की वजह से अपनी पढ़ाई नही कर पाते समाज से नशा का नाश करना ही डां राकेश उनियाल जी का संकल्प है।

















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…