Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नशे के खिलाफ गोष्ठी 29 को रामनगर में! पढ़ें किसने किया है आयोजन…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

रामनगर । नशा नहीं रोजगार आयोजन समिति रामनगर द्वारा रामनगर को नशा मुक्त-अपराध मुक्त बनाने की पहल करने की दिशा में 29 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से विकास खण्ड रामनगर सभागार में एक जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया है। नशा नहीं रोजगार आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन के कारण बर्वाद हो रही युवा पीढ़ी ,नशे के कारण बढ़ती दुर्घटनायें ,बढ़ते अपराध हम सब के लिये चिन्ता की बात है। एक संवेदनशील,जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक होने के नाते हम सब की व्यक्तिगत व सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम सब एकजुट होकर समाज एवं परिवारों को दीमक की तरह खोखला एवं नष्ट कर रही इस बीमारी से समाज को बचाने के लिये हम सब दलगत एवं व्यक्तिगत राजनीति एवं मतभेदों को भुलाकर आगे आ कर समाज को जागरूक एवं एकजुट कर नशे की जद मे आ रहे नौनिहालों व समाज को बाहर निकालने का प्रयास करें। आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी, सदस्य लालता प्रसाद श्रीवास्तव,मनमोहन अग्रवाल, लालमणि, चिंताराम ,गोपाल असनोडा, एस आर टम्टा ने रामनगर के सामाजिक ,व्यापारिक ,राजनीतिक ,छात्र संगठनों ,स्कूल -कोचिंग संचालकों , स्वयं सहायता समूह , मीडिया कर्मियों, एनजीओ से गोष्टी में पहुंचने की अपील की है। नशे नहीं रोजगार आयोजन की जनता से गोष्टी में शामिल होने की अपील की है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...