


दूरगामी नयन डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड की मां धारी देवी 9 वर्षो के बाद आज अपने पौराणिक स्थान पर फिर से विराजमान हो गई हैं। बताते चलें 2013 की दैवीय आपदा के पश्चात आज वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनुष्ठान के साथ ही मां धारी देवी अपने मूल स्थान पर विराजमान हो गई हैं।
बताते चलें इस मंदिर को पुनः स्थापित करने में कार्यदाई संस्था को दो साल लगे। मां धारी देवी की पुनः स्थापना पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मां सबका कल्याण कर प्रदेश को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)