खटीमा। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गीता धामी जी की शादी की सालग्रह पर दोनों को प्रदेश व देश स्तर पर शुभकामनाएं मिल रही हैं।

छात्र जीवन से अपनी राजनीति का श्री गणेश करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हमेशा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाले काम किए जिसका प्रतिफल आज उनको मिला है।
जनता ने भी दोनों को दिल से बधाई दी है। हर कोई सीएम पुष्कर धामी और गीता धामी को आज बधाई अपने अपने स्तर से दे रहा है। हिंदी साप्ताहिक दूरगामी नयन परिवार भी दोनों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)