जीवन जोशी की कलम से…
बिंदुखत्ता /लालकुआं। हर चीज की अपने समय में कीमत होती है!जिससे डरकर लोग कभी शकून तलाशते हैं तो कभी उसके लिए तड़फ जाते हैं!
बात चाहे इंसान की हो या फिर जानवर या किसी जीव जंतु की हो प्यारा एक न एक दिन हर कोई होता है और जो कभी दुत्कारा जाता है!
अब बात मौसम की हम करते हैं! जिस सूरज की तपन से लोग कभी चैन तलाश करते हैं तो कभी उसके लिए तड़फ जाते हैं! आज बिंदुखत्ता/ लालकुआं में कई दिन बाद सूर्य देव के दर्शन हुए तो इंसान रहा दूर पक्षी भी धूप का आंनद लेने से पीछे नहीं दिखे!
बगुला प्रजाति के पक्षी धूप का इंसानों के साथ बैठकर आनंद ले रहे थे तो अनायास ही फोटो खींची और इस विषय को पाठको तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया!
इस बहाने सोचा क्यों न इस विषय पर थोड़ा चीरफाड़ कर ली जाए! हर किसी से एक समय प्यार और एक समय नफरत होती है! प्यार और नफरत भी सुख और दुःख की भांति दो पहलू हैं इस जीवन में!
जैसे एक ठंडा तार और एक गरम तार ही मिलकर ऊर्जा देता है उसी प्रकार सकारात्मक सोच और नकारात्मक सोच के बीच मंथन से निकली ऊर्जा ही जीवन का मूल श्रोत है इसे नकारा नहीं जा सकता!
मनुष्य के पास दोनों तार हैं जिसका ट्रांसफार्मर स्वयं मनुष्य है! जीवन का सार है सदा प्रसन्न होकर सुंदर जीवन का आनंद लें और हर किसी के दिन आते हैं इसे मानकर चलें! सुख दुःख भाई हैं ये मौसम से लेकर जीव तक नियम लागू है।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…