
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले NCC कैडेट्स व आरडीसी दल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि NCC कैडे्टस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही उत्तराखण्ड की झांकी “मानसखण्ड” को प्रथम स्थान मिलना गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि NCC जैसे गौरवशाली संगठन से जुड़ना प्रत्येक युवा के लिए गर्व का विषय है। NCC संगठन से ज्यादा एक मिशन है, जिसका उद्देश्य युवाशक्ति में अनुशासन, दृढ़-निश्चय और राष्ट्र के प्रतिनिष्ठा की भावना को मजबूत करना है। उन्होनें कहा कि NCC के विस्तार और आधुनिकीकरण पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की योजना है कि आने वाले समय में 1 लाख नए कैडेट्स तैयार किए जाएं, जिनमें एक तिहाई महिलाएं होंगी। इस अवसर पर श्रीमती गीता धामी, एडीजी उत्तराखण्ड एनसीसी निदेशालय मेजर जरनल पी.एस.दहिया, कंटीजेंट कमांडर आरडीसी 2023 लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।






More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…