Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित की गई।

खबर शेयर करें -
टिहरी गढवाल
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित की गई
इस मौके पर गत बैठक में दिये गये निर्देशों अनुपालन में की गई कार्यवाही, गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना के कारणांे की समीक्षा, जनपद में स्थित ब्लैक स्पाॅट के सुधारीकरण की स्थिति, दुर्घटना संभावित स्थलों पर किये गये कार्य की अद्यतन स्थिति, परिवहन/पुलिस द्वारा जनपद में किये गये सड़क सुरक्षा अभियोगों में किये गये प्रवर्तन कार्य आदि पर चर्चा की गई।
एआरटीओ को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग से समन्वय कर अधिक से अधिक चैकिंग अभियान चलाकर माह फरवरी, 2023 मंे सड़क दुर्घटनाओं के लक्ष्य को शून्य करने की योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। आॅटोमेटिक चालान की कार्यवाही तथा वाहनों की गति सीमा चैक करने के लिए एएनपीआर कैमरा लगाये जाने हेतु प्रथम चरण में दो-तीन संवेदनशील स्थानों को चिन्ह्ति कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गये। टू-व्हीलर पर तीन सवारी, बिना हैलमेट, बिना सीट बैल्ट में चालान बढ़ाने को कहा गया। साथ ही नाबालिक के वाहन चलाने पर चालान करने को कहा गया। माह में 04 दिन एसडीएम, एआरटीओ और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण करने को कहा गया। मोड़ों पर किसी भी विभाग के विज्ञापन न लगे हों, जहां लगे हैं, उन्हें हटाने, सड़क पर निर्माण सामाग्री न रखने, पानी निकासी का उचित प्रबन्ध, सड़क को साफ रखने तथा जहां क्रैश बैरियर लगा रहे हैं, उसमें रनिंग मीटर भी दिखाने को कहा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मोटर यान अधिनियम में किये गए संशोधन एवं चालान की बढ़ी धनराशि के बारे में जानकारी दी गयी। एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाया जाना है, इस पर संबंधित को चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क हेतु 3डी डिजायन एवं इस्टीमेट 15 दिन के अन्दर बनाने के निर्देश दिये गये। वहीं सीएमओ को जिला चिकित्सालय में पांच बाॅडी हेतु मोर्चरी चैम्बर का डिजायन प्लान करने तथा पीएम कक्ष को आधुनिकृत करने को कहा गया।
एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2022 में 40 दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 40 की मृत्यु हुई तथा 136 घायल हुए। बताया कि परिवहन विभाग द्वारा अपै्रल 2022 से दिसम्बर, 2022 तक कुल 02 हजार 169 चालान कर 50.72 लाख प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया, जबकि पुलिस विभाग द्वारा जनवरी, 2022 से दिसम्बर, 2022 तक 69 हजार 959 चालान किये गये। एनएच अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच 58 ऋषिकेश से कीर्तिनगर तक 96 चिन्ह्ति स्थानों के सापेक्ष 27 स्थानों मलवा सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 17 चिन्ह्ति स्थानों के सापेक्ष 06 स्थान पर कै्रश बैरियर लगा दिये गये हैं।
बैठक में एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ डाॅ. मनु जैन, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल सहित लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर...