Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नशा नहीं रोजगार दो जागरूकता अभियान 8 फरवरी से! पढ़ें क्या करेंगे आंदोलनकारी…

खबर शेयर करें -
प्रेस विज्ञप्ति

रामनगर। नशा नहीं रोजगार दो जागरूकता अभियान 8 फरवरी से होगा शुरू।

नशा नहीं रोजगार दो संचालन समिति का गठन।

नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति 8 फरवरी से रामनगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाएगी। जन जागरूकता अभियान के तहत गोष्टी ,हस्ताक्षर अभियान ,नुक्कड़ सभाएं सभाओं के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट किया जाएगा व पुलिस प्रशासन शासन से नशे के स्रोतों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज**बिरजू मयाल* अस्पताल में भर्ती! पढ़ें बड़ी अपडेट...

देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय में नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी की अध्यक्षता एवं मनमोहन अग्रवाल के संचालन में संपन्न हुई बैठक में अवैध एवं प्रतिबंधित नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं, हस्ताक्षर अभियान ,प्रभात फेरी आदि पर विचार विमर्श हुआ।बैठक में सभी लोगों की सहमति से संचालन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संचालन समिति में शामिल होने की सहमति प्रदान की।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आज की बैठक में जो सदस्य व संगठन किन्ही कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए उनसे भी सहमति देने की निवेदन किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी से कोसी बैराज से जन जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा वहीं पुलिस प्रशासन हर संभव सहायता देने एवं नशे के स्रोतों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*अमित शाह से मिले डॉ मोहन बिष्ट! पढ़ें नई दिल्ली अपडेट...

बैठक में नशा नहीं रोजगार दो अभियान समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी, जीवन सत्यवली, डा. घनेश्वरी घिल्डियाल,गुड्डी देवी, तुलसी छिम्बाल,सुमित्रा बिष्ट, सतेश्वरी रावत, बी एल ध्यानी, एस आर टम्टा, रवि पछास,हरमिंदर सिंह आनंद, सुनील पर्नवाल, गणेश पंत, हाफिज सईद, मनिंदर सिंह, मनमोहन अग्रवाल मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad