बिंदुखत्ता । सब्जी उत्पादन कैसे किया जाए और कब किया जाय जैसे सवालों की खोज में निकले पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने अन्त में भीमसेन से मुलाकात की जब वह पहली खेती मूली बेचकर दोबारा मूली की रोपाई कर रहा था। भीमसेन बहेड़ी से परिवार सहित यहां आया था बटाई का काम किया आज 11 जगह खेत ठेके पर लेकर सब्जी उत्पादन कर रहा है।
भीमसेन का परिवार इसी कार्य में जुटा रहता है और सब्जी मंडी की बजाय हाट बाजार में जाकर ऊंचे दर पर बेचता है। भीमसेन ने बताया उसने सब्जी उत्पादन करके ठेके की जमीनों से मकान की जगह खरीदी है अभी कुछ देना रहा है।
पूर्व विधायक ने सब्जी उत्पादन पर भीमसेन से मुलाकात कर पूछा और लोगों का भी आह्वान किया कि वह सब्जी उत्पादन करें।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…