Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ठेके पर लिए खेत सब्जी बेचकर खरीदी मकान को जमीन! पढ़ें पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का से भीमसेन की मुलाकात जीवन के साथ…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

बिंदुखत्ता । सब्जी उत्पादन कैसे किया जाए और कब किया जाय जैसे सवालों की खोज में निकले पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने अन्त में भीमसेन से मुलाकात की जब वह पहली खेती मूली बेचकर दोबारा मूली की रोपाई कर रहा था। भीमसेन बहेड़ी से परिवार सहित यहां आया था बटाई का काम किया आज 11 जगह खेत ठेके पर लेकर सब्जी उत्पादन कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  योगी को धमकी देने के आरोप में महिला गिरफ्तार! पढ़ें क्या है पूरा मामला...

भीमसेन का परिवार इसी कार्य में जुटा रहता है और सब्जी मंडी की बजाय हाट बाजार में जाकर ऊंचे दर पर बेचता है। भीमसेन ने बताया उसने सब्जी उत्पादन करके ठेके की जमीनों से मकान की जगह खरीदी है अभी कुछ देना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...

पूर्व विधायक ने सब्जी उत्पादन पर भीमसेन से मुलाकात कर पूछा और लोगों का भी आह्वान किया कि वह सब्जी उत्पादन करें।

Ad
Ad
Ad
Ad