Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे कुछ लोग! पढ़ें क्या है बचने का मात्र उपाय

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आजकल हर गली मोहल्ले सक्रिय हैं गरीब लोगों को रहा दूर ये गिरोह अच्छे अच्छे समझदार लोगों की तक गुमराह करके फाइल खर्च पहले दो के नाम पर कई लोगों से ठगी कर रहा है । बताया जाता है कि इसका सरगना रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी से अलग अलग दिन आता है! हर क्षेत्र में एक दो महिला एक दो चालाक ठग किस्म के लोग ये चुनता है और कारवां चल पड़ता है!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* अवैध खनन के खिलाफ मंत्री सौरव बहुगुणा ने दिए यह निर्देश! पढ़ें उधमसिंह नगर अपडेट...

बिंदुखत्ता में भी ये गिरोह सक्रिय है। कई लोग इसके शिकार हैं। बताया गया है कुछ लोग यहां काला धन किस्त पर देकर गरीब परिवार को बरबाद कर चुके हैं कई लोग जमीन बेचकर तक दे चुके फिर भी गिरोह और पैसे हैं बोलता है। बंधुवा मजदूर कई परिवार बन चुके हैं तो कई लोन दिलाने वाले ठगों के हाथ लुट रहे हैं इसलिए लोन दिलाने वाला जी आए उसे पहले कुछ भी न देना ही मात्र सुरक्षा लगती है। प्रशासन भी इस मामले की तरफ नजर रखे।

Ad
Ad