लालकुआं। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आजकल हर गली मोहल्ले सक्रिय हैं गरीब लोगों को रहा दूर ये गिरोह अच्छे अच्छे समझदार लोगों की तक गुमराह करके फाइल खर्च पहले दो के नाम पर कई लोगों से ठगी कर रहा है । बताया जाता है कि इसका सरगना रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी से अलग अलग दिन आता है! हर क्षेत्र में एक दो महिला एक दो चालाक ठग किस्म के लोग ये चुनता है और कारवां चल पड़ता है!
बिंदुखत्ता में भी ये गिरोह सक्रिय है। कई लोग इसके शिकार हैं। बताया गया है कुछ लोग यहां काला धन किस्त पर देकर गरीब परिवार को बरबाद कर चुके हैं कई लोग जमीन बेचकर तक दे चुके फिर भी गिरोह और पैसे हैं बोलता है। बंधुवा मजदूर कई परिवार बन चुके हैं तो कई लोन दिलाने वाले ठगों के हाथ लुट रहे हैं इसलिए लोन दिलाने वाला जी आए उसे पहले कुछ भी न देना ही मात्र सुरक्षा लगती है। प्रशासन भी इस मामले की तरफ नजर रखे।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…