
लालकुआं। लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आजकल हर गली मोहल्ले सक्रिय हैं गरीब लोगों को रहा दूर ये गिरोह अच्छे अच्छे समझदार लोगों की तक गुमराह करके फाइल खर्च पहले दो के नाम पर कई लोगों से ठगी कर रहा है । बताया जाता है कि इसका सरगना रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी से अलग अलग दिन आता है! हर क्षेत्र में एक दो महिला एक दो चालाक ठग किस्म के लोग ये चुनता है और कारवां चल पड़ता है!
बिंदुखत्ता में भी ये गिरोह सक्रिय है। कई लोग इसके शिकार हैं। बताया गया है कुछ लोग यहां काला धन किस्त पर देकर गरीब परिवार को बरबाद कर चुके हैं कई लोग जमीन बेचकर तक दे चुके फिर भी गिरोह और पैसे हैं बोलता है। बंधुवा मजदूर कई परिवार बन चुके हैं तो कई लोन दिलाने वाले ठगों के हाथ लुट रहे हैं इसलिए लोन दिलाने वाला जी आए उसे पहले कुछ भी न देना ही मात्र सुरक्षा लगती है। प्रशासन भी इस मामले की तरफ नजर रखे।





More Stories
लालकुआं:- शेयर मार्केट में डूबे करोड़ो, युवक ने मौत को लगा लिया गले …
*ब्रेकिंग न्यूज*रोड घेरने वालों को चेतावनी! पढ़ें कितने वाहन किए सीज…
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…