Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आखिर में मारा गया गरीब! पढ़ें खनन के खेल में बदहाली का दर्द! संपादक की कलम से…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। खनन कारोबार में इस साल ग्रहण लग जाने से वह तबका बेहद मुफलिसी में जीवन व्यतीत कर रहा है जो नदी से ही अपना परिवार चलाया करता है।

दूरगामी नयन ब्यूरो

हर साल एक अक्टूबर से तीस जून तक मजदूरी करके परिवार चलाने वाला तबका इस साल दो जून को तरस रहा है। मोदी सरकार का राशन कार्ड न होता तो ये मजदूर और भी बदहाल स्थिति में होते।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में उप चुनाव के लिए मतदान शुरू! पढ़ें केदारनाथ अपडेट...

नदियों के कारोबार से मजदूर तबका धरातल की ईंट है बिन मजदूर ये नदियां सूनी हैं लेकिन कोई इन मजदूरों का दर्द आज देखने वाला नहीं है।

वाहन मालिक और सरकार के टकराव से इन निर्दोष मजदूरों पर गाज गिर गई। हर साल जाड़ों में नदी गेट पर मजदूरों को कंबल और भी कई सामान दिया जाता था लेकिन हड़ताल की आड़ में इस साल मजदूरों को किसी ने कंबल रहा दूर एक चादर तक नहीं दी और नहीं स्वास्थ कैंप ही लगा।

जबकि मजदूर हर नदी गेट पर आज भी है इंतजार कर रहा है कब उसका रोजगार खुलेगा। छोले चावल बेचने वाला फेरी की दुकान चलाने वाले बेरोजगार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से पिथौरागढ़ तक बिहार के युवाओं की भीड़! सेना ने जारी किया फरमान! पढ़ें बेरोजगारों के लिए खास अपडेट...

मजदूरों को इस साल कंबल क्यों नहीं बांटे ये सवाल बार बार जेहन में उठ रहा है कि क्या संबंधित विभाग इसके लिए निंदा का पात्र नहीं है! दुःख का विषय है कि मजदूर की तरफ किसी का ध्यान नहीं जिसके दम पर कारवां अरबों का चलता है! मानवीय आधार पर हर गेट के मजदूरों का हक उन्हें मिलता रहे इसके लिए विभाग को सोचना होगा।

Ad
Ad
Ad
Ad