लालकुआं। जानकारी मिली है कि क्षेत्र में शादीशुदा पत्नियां आजकल यहां पति को छोड़ कर भाग रही हैं! सूचना पाकर हमारी टीम ने इसके पीछे के कारणों की तलाश की तो महिला उत्पीड़न की भीतरखाने बढ़ रही हिंसा इसके लिए जिम्मेदार पाई गई।
बहू का उत्पीड़न पति से लेकर सास, ननद, ससुर आदि आदि अब भी कर रहे हैं! महिलाओं से मारपीट अभी भी जारी है! पति की दादागिरी के चलते कुछ महिलाएं विरोध स्वरूप पतियों और बच्चों को छोड़ अपनी भी ताकत का पतियों को एहसास करवा रही हैं।
हाल ही में लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। जांच में ये बात सामने आ रही है कि पति नशे में पत्नियां के साथ अमानवीय कृत्य कर रहे हैं जिसे महिला वर्ग अब सहन करने के मूड में नहीं है। कई महिलाओ ने पति और बच्चों को छोड़कर पतियों को थाना पुलिस के चक्कर काटने को छोड़ रखा है!
महिला हिंसा रोकने को महिला ही जब कदम उठाएगी तभी पुरुष प्रधानता पर विराम लग सकेगा! इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है महिला वर्ग ने जो स्वागत योग्य नहीं तो निंदा योग्य भी नहीं कहा जा सकता।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…