गौला व नंधौर नदी मैं 108 क्वंटिल से अधिक आरबीएम ले जाने की छूट को लेकर, नंधौर खनन समिति ने किया विरोध*
हल्द्वानी । वन निगम द्वारा गौला व नंधौर नदी मैं 108 क्विंटल आरबीएम निकालने की अनुमति थी, लेकिन इस सत्र शासन द्वारा 108 क्वंटिल से अधिक आरबीएम ले जाने की छूट वाहन चालकों को दी गई,,जिसका गौला व नंधौर नदी के वाहन स्वामी विरोध करते नजर आए, वही आज चोरगलिया नंधौर खनन समिति द्वारा भी शासन के इस आदेश का भरपूर विरोध किया गया, चोरगलिया के वाहन स्वामियों का कहना है, क्रेशर स्वामियों द्वारा सरकार के ऊपर दबाव बनाकर वजन को बढ़ाया गया ताकि क्रेशर स्वामियों को ओवरलोड आरबीएम मिल सके। ऐसे में वाहन स्वामियों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार द्वारा पूर्व की भांति 108 क्वंटिल की ही निकासी कीजाए, अगर सरकार द्वारा वाहन स्वामियों की मांग नहीं मानी जाती है, तो वाहन स्वामी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, वहीं दूसरी तरफ हल्द्वानी आरटीओ संदीप सैनी ने बताया की वाहन की आरसी में उसकी भार ले जाने की क्षमता दर्ज होती है, इसी क्षमता से वाहन को बाहर ले जाना चाहिए, नियमों के विरुद्ध कोई वाहन अगर वजन ले जाएगा, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता: राकेश जोशी।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…