Breaking News विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई गैरसैंण विकास परिषद् की बैठक। Veni Ram Uniyal February 6, 2023 1 min read खबर शेयर करें - देहरादून 06 फरवरी 2023विधानसभा भवन देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने गैरसैंण विकास परिषद की बैठक ली।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विकास परिषद के अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवम् दिशा निर्देश दिए।विकास परिषद की बैठक में गैरसैंण के विकास को लेकर गहन चिंतन मंथन हुआ।बैठक में गैरसैंण विकास परिषद को 09 लंबित योजनाओं को अनुमोदित किया गया।बैठक में गत बोर्ड बैठको में स्वीकृत योजनाओं की द्वितीय किस्त उन्मुक्त नहीं होने पर उनकी योजनावार समीक्षा की तथा कार्यदाई विभागो को निर्देश दिए गए की द्वितीय किस्त से प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं ।बैठक में वर्ष 2022-2023 में प्रस्तावित योजनाएं विधायक कर्नप्रयाग, विधायक द्वारघाट ,प्रमुख क्षेत्र पंचायत ,नगर पंचायत गैरसैंण एवं सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर अनुमोदन दिया गया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा उनकी अध्यक्षता में कोरोना काल के बाद गैरसैंण विकास परिषद की यह पहली बैठक है।बैठक की अध्यक्षता कर रही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिए यह बैठक आहूत की गई थी। जिसमें गैरसैंण के विकास को लेकर मुख्य तौर पर चर्चा वार्ता हुई।उन्होंने कहा की गैरसैंण में बुनियादी ढांचे को दुरस्त करने की जरूरत है, साथ ही विकास परिषद को गैरसैंण के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने गैरसैंण के विकास के लिए स्वयं सहायता समूहों एवं युवाओं को जोड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वहां की मातृशक्ति और युवा शक्ति को एक साथ जोड़कर कार्य करने होंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को गैरसैंण का इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए।गैरसैंण विकास परिषद की बैठक में 09 लंबित योजनाओं को अनुमोदित किया गया।1- ग्राम गडोत में महिला मिलन केन्द्र निर्माण ।2- ग्राम लामबगड़ में सांई मन्दिर सौन्दर्यीकरण कार्य ।3- ग्राम पंचायत नैल (खनसर) में महिला मिलनकेन्द्र निर्माण।4- ग्राम चौरासैण में पाण्डव खोली निर्माण।5- ग्राम पंचाली में पाण्डव खोली निर्माण।6-ग्राम सभा ढमकर के पज्याणा तल्ला में खण्डिजा सी०सी० मार्ग निर्माण।7- ग्राम सिलंगी में फील्ड निर्माण।8- नगर पंचायत गैरसैण के अन्तर्गत सुनार गांव (धारगैड) पाण्डव खोली में मंच निर्माण।9- विकासखण्ड गैरसैण के ग्रामसभा कोठा के घुगती कोट गधेरे में पुलिया निर्माण।बैठक में विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल,विधायक द्वारघाट मदन सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष पी०एस रावत, अपर सचिव ऊर्जा अहमद इकबाल, उदय राज सिंह,ललित नारायण मिश्र, डी के कोठारी,सुनील कुमार,अभिनव रावत,दीपक कुमार,निशांत भंडारी, अनुपम शर्मा, अरुण प्रताप सिंह,सुभाष चंद्र आदि उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें 👉 मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर... Continue Reading Previous वाहन मालिकों ने किया अधिक खनिज ले जाने का विरोध! पढ़ें कहां गठित हुई समिति…Next देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को ऐसे सुधारा जाएगा, शासन का यह है प्लान More Stories 1 min read Breaking News लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी… November 6, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट… November 6, 2024 दूरगामी नयन डेस्क 1 min read Breaking News महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर… November 5, 2024 दूरगामी नयन डेस्क
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…