Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी:गौला नदी में खनन चुगान की लीज 10 साल तक आगे बढ़ाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी! केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हल्द्वानी की गौला नदी में खनन चुगान की लीज 10 साल तक आगे बढ़ाने की मांग की। जिसपर केन्द्रीय मंत्री ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने बताया सोमवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने गौला नदी की खनन चुगान लीज को 28 फरवरी से अगले 10 साल तक आगे बढ़ाने की मांग की। भट्ट ने पत्र में लिखा है कि 28 फरवरी 2023 के बाद यदि नदी में चुगान की अवधि नहीं बढ़ती है तो इससे करीब साढ़े 7 हजार वाहन स्वामी व उनके परिवार तथा चालक और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। यही नहीं हल्द्वानी, लालकुआं, किच्छा, सितारगंज क्षेत्र में रह रहे हजारों परिवारों पर आर्थिक संकट भी आएगा। जिसका सीधा असर आसपास के बाजारों की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। यदि 10 वर्ष की चुगान लीज देने में देरी होती है तो इस खनन सत्र 31 मई 2023 तक पिछले वर्षों की लीज के आधार पर वैकल्पिक रूप से अनुमति के लिए कार्रवाई की जाए। भट्ट ने बताया केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री यादव ने गौला नदी में खनन चुगान की 10 साल की लीज देने का आश्वासन दिया। कहा कि इससे पहले भी वह सांसद भट्ट के अनुरोध पर गौला नदी की चुगान लीज को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाने की कार्यवाही कर चुके हैं। इस मौके पर डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  एक बिल्डर की ओर से केएमवीएन का गेट भी नहीं लगने दिया जा रहा!15 से अधिक पार्क को अवैध तरीकों से बेचा जा चुका है! कमिश्नर को मिली और भी कई खामियां! पढ़ें हाल ए भीमताल...