Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड:अभ्यर्थियों ने बढ़ाईं आयोग और एसआईटी की मुश्किलें, पढ़े पूरा मामला…

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। एई-जेई परीक्षाओं को लेकरअभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन ने उत्तराखंडलोक सेवा आयोग और एसआईटी कीमुश्किलें बढ़ा दी हैं। अभ्यर्थी एई-जेईपरीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियोंको बाहर कर परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ानेकी मांग कर रहे हैं। ऐसे में एक-एकनकलची तक पहुंचना एसआईटी औरलोक सेवा आयोग के लिए किसी चुनौतीसे कम नहीं होगा। उत्तराखंड लोक सेवाआयोग ने एई के 166 पदों और जेई के735 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशनजारी किया था। एई की परीक्षा का रिजल्ट गत 18 नवंबर को जारी किया गया था। इसमें 531 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। जेई की परीक्षा का परिणाम बीते साल 31 अगस्त को जारी हुआ। इसमें 3853 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। एई-जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद इन परीक्षाओं में शामिल नकलचियों को पकड़कर उन पर कार्रवाई करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। हालांकि अभी तक एसआईटी की जांच में एक भी नकलची अभ्यर्थी के पकड़े जाने की बात सामने नहीं आई है। उधर अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर प्रदर्शन कर पेपर लीक होने के मामले की जांच 10 दिन में कराने की मांग की है। साथ ही नकलची अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने यह भी मांग की है कि दोनों परीक्षाओं को निरस्त न करके नकलचियों को बाहर कर परीक्षाओं की प्रक्रिया पूर्व की भांति जल्द शुरू की जाए। इससे स्वाभाविक तौर पर आयोग और एसआईटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  यू ट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला पूर्व चौकीदार दबोचा! पढ़ें पूरी खबर...