लालकुआं

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने गोवंश पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा
उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने यहां लालकुआं तहसील पहुंचकर रजिस्ट्रार कानूनगो के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर गोवंश पशु के लिए पेयजल की व्यवस्था किए जाने की मांग की है दिए गए ज्ञापन में उल्लेख कर कहा गया है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी अपना विकराल रूप ले रही है ऐसे में क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से गोवंश के पेयजल की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं बावजूद इसके अब तक मांग पूरी नहीं हुई है उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओं का कहना था कि जल्द से जल्द के पेयजल की व्यवस्था किया जाना नितांत आवश्यक है ज्ञापन देने वालों में इमरान खान दीपक बिष्ट चंदन सिंह दानू राकेश पांडे आदि शामिल थे।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO