Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जताया सीएम पुष्कर धामी का आभार! पढ़ें क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। स्थानीय सांसद व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में 28 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

साथ ही हल्द्वानी शहर के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और क्षेत्रीय जनता को बधाई दी है। श्री भट्ट ने कहा कि संसद सत्र चलने के कारण वह लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाए। उन्होंने राज्य के सबसे बड़े 28 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जिसकी लागत 35. 58 करोड़ जोकि केंद्रीय योजना अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन ( अमृत) के तहत लोकार्पित हुई है, इससे न सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि सीवरेज के उपचारित जल से प्राकृतिक जल धाराओं के प्रदूषण में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी...

इसके अलावा कूड़े के निस्तारण के लिए 3 करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्लांट से 6 महीने में कूड़े के ढेर को निस्तारित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज कूड़ा निस्तारण के इस प्लांट को भी जनता को समर्पित किया गया है यह शहर की स्वच्छता के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...

श्री भट्ट ने इस लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। साथ ही क्षेत्रीय जनता को बधाई दी है।

Ad
Ad
Ad
Ad