
- हैडियागांव मोटर मार्ग को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
दूरगामी नयन डेस्क
भीमताल/विनायक ।
हैडियागांव मोटर मार्ग को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण मुखर हो गए हैं पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व क्षेत्र पंचायत सहित अनेकों लोगों ने आज मुख्य विकास अधिकारी भीमताल को ज्ञापन देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।इन ग्रामीणों ने इससे पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक राम सिंह कैड़ा, एसएसपी नैनीताल, डीएम नैनीताल को भी ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।पूर्व ग्राम प्रधान हंसी जोशी के नेतृत्व में आज लोग सीडीओ से मिले हैं।

दर्जनों ग्रामीण कहते हैं उनको रोड से वंचित किया गया तो वह पलायन को विवश होंगे। जिस पर मुख्य विकाश अधिकारी द्वारा जल्द निर्माण करवाने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन देने वालो में पूर्व ग्राम प्रधान हंशी जोशी,लीला जोशी,नितीश जोशी ,मनीष जोशी,हिमांशु जोशी,शेखर चंद्र जोशी,कमल जोशी,ललित जोशी,सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।


















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…