पाक से भारत तीर्थयात्रा पर आ रहे 190 हिंदू श्रद्धालुओं ने पाक सेना ने वाद्या बॉर्डर पर रोक लिया और भारत नहीं जाने दिया। पाक अधिकारियों ने कहा कि सभी भारत यात्रा को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें रोका गया।मिली जानकार के अनुसार, सिंध के कई हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। उनमें से ज्यादातर भारत में धार्मिक यात्रा करना चाहते थे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने केवल यह कहते हुए भारत जाने की अनुमति नहीं दी कि वो यात्रा का वैध कारण नहीं बता सके थे।
पाक में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और कट्टरपंथियों द्वारा उनपर आए दिन अत्याचार की खबरें सामने आती हैं। अधिकतर हिंदू आबादी गरीब हैं और देश की विधायी व्यवस्था में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है। अधिकतर सिंध प्रांत में बसते हैं, जहां मुस्लिम निवासियों के साथ उनकी संस्कृति, परंपराएं और भाषा मेल खाती है। वे अकसर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत भी करते हैं।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…