Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

तीर्थयात्रा पर भारत आ रहे 190 हिंदू श्रद्धालुओं को पाक सेना ने बाघा बॉर्डर पर रोक लिया, पढ़े फ़िर क्या किया पकिस्तानी सेना ने….

खबर शेयर करें -

पाक से भारत तीर्थयात्रा पर आ रहे 190 हिंदू श्रद्धालुओं ने पाक सेना ने वाद्या बॉर्डर पर रोक लिया और भारत नहीं जाने दिया। पाक अधिकारियों ने कहा कि सभी भारत यात्रा को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें रोका गया।मिली जानकार के अनुसार, सिंध के कई हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। उनमें से ज्यादातर भारत में धार्मिक यात्रा करना चाहते थे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने केवल यह कहते हुए भारत जाने की अनुमति नहीं दी कि वो यात्रा का वैध कारण नहीं बता सके थे।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच...

पाक में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और कट्टरपंथियों द्वारा उनपर आए दिन अत्याचार की खबरें सामने आती हैं। अधिकतर हिंदू आबादी गरीब हैं और देश की विधायी व्यवस्था में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है। अधिकतर सिंध प्रांत में बसते हैं, जहां मुस्लिम निवासियों के साथ उनकी संस्कृति, परंपराएं और भाषा मेल खाती है। वे अकसर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत भी करते हैं।

Ad
Ad