
पाक से भारत तीर्थयात्रा पर आ रहे 190 हिंदू श्रद्धालुओं ने पाक सेना ने वाद्या बॉर्डर पर रोक लिया और भारत नहीं जाने दिया। पाक अधिकारियों ने कहा कि सभी भारत यात्रा को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें रोका गया।मिली जानकार के अनुसार, सिंध के कई हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। उनमें से ज्यादातर भारत में धार्मिक यात्रा करना चाहते थे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने केवल यह कहते हुए भारत जाने की अनुमति नहीं दी कि वो यात्रा का वैध कारण नहीं बता सके थे।
पाक में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और कट्टरपंथियों द्वारा उनपर आए दिन अत्याचार की खबरें सामने आती हैं। अधिकतर हिंदू आबादी गरीब हैं और देश की विधायी व्यवस्था में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है। अधिकतर सिंध प्रांत में बसते हैं, जहां मुस्लिम निवासियों के साथ उनकी संस्कृति, परंपराएं और भाषा मेल खाती है। वे अकसर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत भी करते हैं।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…