Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे व्यक्ति की मौत के बाद सरकार ने नरभक्षी गुलदार को मार गिराया*! पढ़ें: पौड़ी अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

पौड़ी। लंबे समय से आतंक का पर्याय बने गुलदार को सूबे की धामी सरकार ने जनदबाव में आखिरकार मार गिराया जिससे लोगों ने धामी सरकार को धन्यवाद भी दिया है!

बताते चलें पौड़ी जनपद के गजल्ड़ गांव में कई दिनों से चल रहे गुलदार के खौफ का आखिरकार अंत हो ही गया ! बुधवार देर रात प्रख्यात शूटर जॉय हुकिल ने अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार सक्रिय रहे गुलदार को मोर्चा सम्हाल कर मार गिराया।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार को कब्जे में लेकर नागदेव रेंज, पौड़ी सुरक्षित पहुंचा दिया, जहां आगे की विस्तृत जांच की जाएगी।

बताते चलें मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस घर लौट रहे राजेंद्र नौटियाल की मौत के बाद तनाव बढ़ गया था! बीते गुरुवार को 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल की गुलदार के हमले में मौत के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत*! वाहन चालक वाहन सहित फरार! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

तब से क्षेत्र में जंगली पशु की लगातार गतिविधियां बढ़ गई थीं और कई पालतू जानवरों पर भी हमले हुए। भय और गुस्से के बीच स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की कि विभागीय शूटरों के साथ एक प्राइवेट शूटर को भी तत्काल लगाया जाए ताकि नरभक्षी का खात्मा हो सके।

ग्रामीणों की मांग पर तैनात किया गया था प्राइवेट शूटर ग्रामीणों के दबाव के बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल को मौके पर तैनात किया।

उनकी टीम ने इलाके में फैले दहशत के बीच गुलदार की गतिविधियों की बारीकी से निगरानी शुरू की और देर रात ट्रैकिंग ऑपरेशन चलाया।

अंततः उन्होंने गुलदार को ढेर कर क्षेत्र को राहत दिलाई।पौड़ी जिले में लगातार बढ़ रही घटनाओं से दहशतपौड़ी के विभिन्न इलाकों में पिछले दिनों से जंगली जानवरों के हमलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है।

चौबट्टाखाल में हाल ही में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी, वहीं गजल्ड़ गांव में एक सप्ताह से गुलदार लगातार सक्रिय था जिससे गांवों में गहरी दहशत का माहौल बना हुआ था।ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो शूटरों को तैनात किया था, जिनमें जॉय हुकिल भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के अंतर्गत जागरूकता रैली निकली*! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

उन्होंने क्षेत्र में पहुंचकर ट्रैप कैमरों, मूवमेंट ट्रैकिंग और विशेषज्ञ रणनीति की मदद से गुलदार का पीछा किया और बुधवार रात ऑपरेशन को अंजाम दिया।गुलदार मादा, उम्र लगभग 5 वर्ष: वन विभाग, वन विभाग के डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मारा गया गुलदार लगभग 5 वर्ष की मादा है।

ट्रैप कैमरों में जो गुलदार कैद हुआ था, वही इस घटना में सक्रिय पाया गया। उसे रेस्क्यू कर नागदेव रेंज लाया गया है, जहां उसकी सभी जांचें की जाएंगी। कई दिनों से आतंक में जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में फैला भय कम होने के साथ ही लोगों ने वन विभाग और शूटर टीम के प्रयासों की सराहना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें