Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: सीएम की घोषणा हुई साकार! मलिक के बगीचे में हुआ नए थाने का भूमि पूजन! पढ़ें हल्द्वानी हलचल…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज हल्द्वानी में पुलिस ने अब्दुल मलिक के कब्जे वाली और हिंसा और तनाव की आग में झुलसी मलिक के बगीचे की जमीन अब नई पहचान पाने जा रही है जिसमें सुंदर पुलिस थाने का सरकार निर्माण करवाने जा रही है जिसका आज विधिवत विभाग के अधिकारियों द्वारा भूमि पूजन किया गया। सीएम पुष्कर धामी ने यह घोषणा की थी जिसे आज विधिवत मूर्तरूप दिया गया है।

बताते चलें हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना के आदेश पर 8 फरवरी 2024 को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुए बवाल और उसके बाद लगे कर्फ्यू के केंद्र में रही इस जमीन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा थाना बनभूलपुरा के निर्माण के लिए घोषणा की थी जो आज पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल से 522 मतदान दल रवाना! 2880 कार्मिकों की लगी ड्यूटी!द्वितीय चरण के मतदान के लिए 43 सेक्टर और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात! चुनाव की सभी तैयारी पूरी! नैनीताल जनपद अपडेट...

आज इस वादे को मूर्त रूप देते हुए मलिक के बगीचे में भूमि पूजन किया गया और सीएम पुष्कर धामी की घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की मौजूदगी में विधिवत भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मलिक के बगीचे में नए थाने के भूमि पूजन के अवसर पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और एलआईयू के उप निरीक्षक आसिफ रजा समेत पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार...

बताया जाता है कि यह नया भवन लगभग 3 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसे एक साल के अंदर सम्पूर्ण निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित थाना न केवल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, बल्कि यह क्षेत्र में पुलिसिंग को भी और अधिक प्रभावी बनाएगा इस अवसर पर पुरोहित द्वारा सबको तिलक लगाया गया और विधिवत अनुष्ठान किया गया।

इधर भाजपा ने मलिक के बगीचे में नए थाने के भूमि पूजन पर खुशी का इजहार करते कहा कि सीएम पुष्कर धामी सरकार धरातल पर काम कर रही है यह भूमि पूजन इसका उदाहरण और जीता जागता प्रमाण है।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें