

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र में नशे, चोरी, अवैध शराब और स्टोन क्रशरों से आने वाले ओवरलोड वाहनों के बढ़ते आतंक के खिलाफ अब जनता खुलकर सामने आने लगी है।
शनिवार को उत्तराखंड युवा एकता मंच के बैनर तले छात्र नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों और पुलिस की निष्क्रियता पर चिंता जताते हुए दो सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई की मांग की गई।प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पियूष जोशी,छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कब्डवाल ने किया।
प्रतिनिधियों ने बताया कि हल्दुचौड़ बिंदुखत्ता, मोटाहल्दू और बरेली रोड जैसे क्षेत्रों में चरस, गांजा, स्मैक और कच्ची शराब का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। नशे की गिरफ्त में आकर कई युवा अपराध की राह पर जा रहे हैं।
हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी, बाइक और स्कूटी लिफ्टिंग जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। छात्रा उपाध्यक्ष संजना पांडे का कहना था कि इन घटनाओं के पीछे वही नशे के तस्कर हैं जो पुलिस की ढिलाई और कुछ स्थानीय स्तर पर बनी ‘सांठगांठ’ का लाभ उठा रहे हैं।
ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि स्कूल आने-जाने के समय स्टोन क्रशरों से जुड़े भारी ओवरलोड वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। प्रतिनिधियों ने कहा कि हाल ही में एक ओवरलोड वाहन से टकराने की घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई, जिससे छात्रों और अभिभावकों में भय व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्कूल समय में इन वाहनों के आवागमन पर तुरंत रोक लगानी चाहिए और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि बच्चों की सुरक्षा और सड़क व्यवस्था दोनों सुरक्षित रहें।
ज्ञापन में यह सुझाव भी दिया गया कि पुलिस प्रशासन को स्कूलों और कॉलेजों में करियर काउंसलिंग सेशन और नशा मुक्ति अभियान आयोजित करने चाहिए।
मंच ने कहा कि ऐसे अभियानों में उत्तराखंड युवा एकता मंच और अन्य सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाए, ताकि युवा वर्ग में जागरूकता बढ़ाई जा सके। प्रतिनिधियों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वे नशे के खिलाफ हर अभियान में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देंगे।
मंच के संयोजक पियूष जोशी ने कहा कि , “लालकुआं क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे और अपराध से बचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, साथी स्टोन प्रेशर की मनमानी के कारण छात्रों को आमजन परेशान है इन पर तत्काल लगाम लगानी चाहिए।
यदि दो सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो हम शांतिपूर्ण किंतु व्यापक आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।
”छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल ने कहा कि लालकुआं कोतवाली और आसपास की चौकियों में कई पुलिसकर्मी 2 वर्षों से एक ही जगह तैनात हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर उनके आपराधिक तत्वों से संबंध बन गए हैं।
प्रतिनिधियों ने मांग की कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों का तत्काल अन्यत्र तबादला किया जाए, ताकि निष्पक्ष और प्रभावी पुलिस व्यवस्था बहाल हो सके।
छात्र महासंघ उपाध्यक्ष से सचिन फुलारा ने कहा, “ओवरलोड वाहन स्कूली बच्चों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं। प्रशासन को स्कूल समय में ऐसे वाहनों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
उपाध्यक्ष संजना पांडे ने कहा, “नशे और अवैध शराब के कारण महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा प्रभावित हुई है। प्रशासन को महिला सुरक्षा के लिए विशेष पेट्रोलिंग दल गठित करने चाहिए।
कोषाध्यक्ष कमल चंद्र पांडे ने कहा, युवा तभी आगे बढ़ सकते हैं जब उन्हें सही दिशा मिले। करियर काउंसलिंग सेशन और नशा मुक्ति अभियान को हर स्कूल और कॉलेज में लागू किया जाना चाहिए।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वे स्वयं लालकुआं क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूल समय में स्टोन क्रशर वाहनों पर रोक लगाने, नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने और दीर्घकालिक तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले पर विचार किया जाएगा ।
ज्ञापन सौंपने वाले में कनिष्ठ प्रमुख कमल भंडारी, छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा, छात्र संघ अध्यक्ष दीपक, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सिंह कार्की, उपाध्यक्ष शान, महिला उपाध्यक्ष संजना पांडे, सत्संग कोषाध्यक्ष कमल चंद्र पांडे सहित कई छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर डी जी पी ने दिए यह निर्देश*! पढ़ें क्या दिए निर्देश*…
ब्रेकिंग न्यूज: द फाउंडेशन अकादमी ने मनाया उत्तराखंड स्थापना दिवस! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: अब जँवा उत्तराखंड मना रहा सिल्वर जुबली! पढ़ें खास अपडेट…