

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की रानी गली स्थित अमेरिकन आश्रम में प्रस्तावित विश्व सनातन पीठ के शिलान्यास एवं उद्घोषणा कार्यक्रम से पूर्व हरिद्वार के स्थानीय सामाजिक युवाओं एवं छात्र नेताओं ने बीती रात में जिला अधिकारी मयूर दीक्षित को एवं तथा प्रातः काल में नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से, मुख्यमंत्री के नाम एक जाँच संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
सामाजिक कार्यकर्ता कपिल शर्मा ‘जौनसारी ’ ने बताया कि जिस स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वहाँ कुछ लोग कार्यक्रम के माध्यम से अपनी पकड़ स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की कि उक्त संपत्ति की निष्पक्ष जाँच कर यह स्पष्ट किया जाए कि यह संपत्ति वास्तव में किसकी है, क्योंकि स्थानीय निवासियों तथा सोशल मीडिया पर इस संबंध में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
यदि कोई व्यक्ति या समूह संपत्ति पर अनधिकृत कब्जा करने की मंशा रखता है तो उन पर उन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद ने बताया कि यह संपत्ति पूर्व में स्वामी देवानंद योग भक्ति धाम नामक ट्रस्ट के नाम से पंजीकृत बताई जाती है, जिसके ट्रस्टी विदेशी नागरिक रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह भी आरोप सामने आए हैं कि इस ट्रस्ट का रजिस्टर खो जाने का हवाला देकर एक नई एवं फर्जी ट्रस्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो जाँच का विषय है।
इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अनिकेत गिरी ने भी कार्यक्रम को लेकर कई सवाल उठाए एवं कुछ लोगों द्वारा संपत्ति पर कब्जा करने की संभावित मंशा की ओर संकेत किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई छात्र नेता एवं युवा उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से— समाजिक कार्यकर्त्ता आदित्य गौड़ पंकज नौडियाल,
छात्र संघर्ष अध्यक्ष आकाश खत्री,
सनी शर्मा,
याज्ञिक वर्मा,
कोषाध्यक्ष खुशी भार्गव,
पलक शर्मा,
मुस्कान चौधरी,
अजय राणा,
खुशी लोहानी
तथा अन्य स्थानीय युवा शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: जिले में अवैध खनन पर तत्काल लगे रोक! डीएम ललित मोहन रयाल ने दिए मातहतों को कड़े निर्देश! पढ़ें किस अधिकारी पर गिर सकती है गाज…
ब्रेकिंग न्यूज: राज्य स्थापना दिवस पर मिली निराशा! पढ़ें क्या कहते हैं बिंदुखत्ता लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लोग…
ब्रेकिंग न्यूज: नव निर्मित सामुदायिक विकास भवन का लोकार्पण! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…