Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: सरकार की रोक के बावजूद आंदोलन जारी! पढ़ें उपनल कर्मचारी अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के छह माह तक हड़ताल पर रोक लगाने के बावजूद उपलन कर्मियों ने यहां अपना आंदोलन जारी रखा है ।

कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदेश में एस्मा लागू होने के बाद भी गुरुवार को भी उपनल कर्मियों ने वन विभाग कार्यालय के बाहर नियमितीकरण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से जल्द नियमितीकरण की मांग पूरी करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: शीतलहर से बचाव को निराश्रित एवं असहाय व गृहविहीन व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कंबल वितरित किए जाने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था की जाएगी! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से अल्प वेतन में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नियमितीकरण की मांग लंबे समय से लंबित है और सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने भी कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दिया है। इसके बाद भी उपेक्षा से उपनल कर्मी आहत है।उपनल कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: जिले में अवैध खनन पर तत्काल लगे रोक! डीएम ललित मोहन रयाल ने दिए मातहतों को कड़े निर्देश! पढ़ें किस अधिकारी पर गिर सकती है गाज...

उन्होंने सभी उपनल कर्मियों से सरकार की तानाशाही के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।

इस अवसर पर दिनेश परिहार, ललित कुमार, अंकित दुम्का, अशोक बोरा, ममता वर्मा, अवनि शाह, अमित बोरा, प्रियंका जीना, गोपाल जीना, संदीप भट्ट सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें