Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: ओखलकांडा ब्लॉक में लगेंगे कैंप! पढ़ें कब कहा लगेगा विवाह पंजीकरण शिविर…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। उपजिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी ने बताया कि उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड 2023(यूसीसी) में पंजीकरण हेतु विकासखंड धारी और विकासखंड ओखलकांडा में यूसीसी पंजीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने क्षेत्र के समस्त विभागीय अधिकारीयों, कर्मचारियों, फील्ड स्तरीय कर्मचारी से कहा है कि वह उक्त शिविर में यूसीसी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करा लें।

साथ ही उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित समस्त जन सामान्य नागरिक शिविर में विवाह पंजीकरण कर मौके पर ही पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करें।

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट...

*विकासखंड धारी* में दिनांक 5 मई को सामुदायिक भवन गुनियालेख, पंचायत भवन च्यूरीगाड व प्राथमिक विद्यालय सालियाकोट में, दिनांक 7 मई को साधन सहकारी समिति कार्यालय पदमपुरी, पंचायत भवन मज्यूली व साधन सहकारी समिति कार्यालय कसियालेख, दिनांक 10 मई को पंचायत दीनी मल्ली व राजकीय इंटर कॉलेज सुंदरखाल और दिनांक 14 मई को राजकीय इंटर कॉलेज बबियाड में शिविर लगाकर यूसीसी पंजीकरण किया जाएगा।

विकासखंड ओखलकांडा* दिनांक 5 मई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरंग व कोडार में, दिनांक 6 मई को पंचायत भवन ओखलकांडा मल्ला व भद्रेठा और राजकीय इंटर कॉलेज भीडापानी में, दिनांक 8 मई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय टकुरा व रैकुना, रामलीला मंदिर अधौडा, राजकीय इंटर कॉलेज गरगडी मल्ली इसी क्रम में दिनांक 9 मई को तहसील परिसर खनस्यू, रामलीला मैदान नाई व राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव, दिनांक 13 मई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्वैराला, दिनांक 15 मई को पंचायत भवन झडगांव मल्ला व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कचलाकोट और दिनांक 17 मई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडचूला व धैना तथा राजकीय इंटर कॉलेज पटरानी में उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें