Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: हाई कोर्ट और कमिश्नरी के महज पंद्रह किलोमीटर दूर का ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा! फगुनिया खेत पहुंचे ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी समस्या…

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल। अधिकारियों की टीम लेकर फगुनिया खेत पहुंचे ब्लॉक प्रमुख, दिए आवश्यक निर्देश”विभागाय अधिकारियों के साथ फगुनिया खेत पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ।

भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट विभागीय अधिकारियों के साथ न्याय पंचायत खुर्पाताल के बजून फगुनिया खेत आधोड़ा आदि क्षेत्र भ्रमण में मोटरमार्ग को परखा विभागीय अधिकारियों को मोटर मार्ग निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्वीकृति हेतु लंबित समस्याओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिसमें बजून क्षेत्र के ग्रामीण एवं महिलाओं द्वारा बजून मोटर मार्ग के लिए ज्ञापन दिया।

फगुनिया खेत में जनमिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. हरीश बिष्ट के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणो ने एक स्वर में कहा कि ग्रामीण 1980 से बजून से फगुनिया खेत होते हुए आधोड़ा मोटर मार्ग की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक मोटर मार्ग नहीं बन पाया है आज उत्तराखंड में गांव गांव का विकास हो रहा है वही नैनीताल हाई कोर्ट और कमिश्नरी के महज पंद्रह किलोमीटर दूर का ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *नैनीताल में हुआ किसान दिवस का रोस्टर तैयार"! पढ़ें : कब कहां होगा आयोजन...

सड़क नहीं होने के कारण बच्चे स्कूल जा नहीं पा रहे हैं तो वही बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ काश्तकार पट्टी होने के कारण पूरा क्षेत्र कृषि पर निर्भर है मोटर मार्ग नहीं होने के कारण काश्तकारो को बाजार नहीं मिल पा रहा है।

कास्तकारी पर निर्भर ग्रामीण जंगली जानवरों का भी दंश झेल रहे हैं जहां रात में सूअर संपूर्ण फसल को नष्ट कर रहे हैं वही बाघ के आतंक ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर रखा है ।

ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने समस्याओं को सुनते ही कहा कि मोटर मार्ग बनाने में आ रही कठिनाई को हल करने के लिए शीघ्र जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के आला अधिकारी से वार्ता की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *संतान की मंगलकामना के लिए करें श्री गणेश की आराधना*! पढ़ें : संकट चतुर्थी पर विशेष...

ग्रामीण क्षेत्र की जल जंगल जमीन सहित जो भी समस्या होंगी उसका निवारण करने के ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा।

साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों को पानी की समस्या को दूर करने वन विभाग को जंगल किनारे घरों में सोलर लाइट शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अधोड़ा जानकी कोटलिया द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन हेमचंद्र जोशी द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में किशन चंद, भोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह ,हेम बहुखंडी,गोविंद सिंह राणा ,गणेश सिंह बिष्ट, श्याम मेहरा,शंकर सिंह, इंदर नेगी,राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट के अलावा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी, पी एम जी एस वाई के प्रमोद जोशी, नेहा आमरीन मंसूरी, प्रमोद सिंह, जल संस्थान विभाग के सहायक अभियंता मोहन सिंह , रविंद पाठक वन विभाग से रणजीत सिंह थापा,शिव सिंह,आदि लोग थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें