

हल्द्वानी। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद नैनीताल के सभी विकास खण्डों सहित विभिन्न स्थानों में यूसीसी दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा, डॉ.अनिल कपूर डब्बू,रेनू अधिकारी तथा जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।

इस अवसर पर शत प्रतिशत यू सी सी में पंजीकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सहितयूसीसी से संबंधित विद्यालयों में कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को संम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लागू होने से विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशन, गोद लेने, भरण पोषण, सम्पत्ति तथा उत्तराधिकार आदि मामलों में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ और स्पष्ट है कि राज्य में नागरिकों को एक समान न्याय मिले। उन्होंने कहा कि यूसीसी के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र में पंजीकरण हेतु नगर निगम में सहायता हेतु हेल्प डेस्क बनाया गया है।

उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से यूसीसी के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से अपना-अपना पंजीकरण कराने की अपील की है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने यू सी सी लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करके राज्य में एक समान न्याय की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि यूसीसी के अन्तर्गत पंजीकरण कराने पर भविष्य में हक, दावे, हिस्सा और अधिकार आदि मामलों में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यूसीसी विभिन्न पहलुओं को विस्तार से रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि लिव इन में जन्मे बच्चों के लिए भी यूसीसी में ध्यान रखा गया है।
उन्होंने यूसीसी के अन्तर्गत पंजीकरण कार्य में जनपद में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम एवं पालिका क्षेत्रों में पंजीकरण कार्य अपेक्षाकृत कम होने पर पंजीकरण कार्य में विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब तक नैनीताल जिले में292 ग्राम सभाओं में शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण हो चुका है।
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री डॉ.अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में लागू किया गया यूनिफॉर्म सिविल कोड एक महत्वपूर्ण कानून है जोकि प्रदेश से प्रारम्भ हुआ और पूरे देश के राज्य अनुसरण करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में एक कानून जरूरी है जिसमें समानता के आधार पर लोगों को न्याय मिले, कार्य करने का अधिकार मिले और यह सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यूसीसी लागू करने का कार्य प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि सीएम धामी द्वारा एक कमेटी गठित की गई थी, जिसने जन भावनाओं को सुनते हुए, जनता से सुझाव लेते हुए यूसीसी बनाकर लागू किया गया। उन्होंने कहा कि लाखों लोग यूसीसी के अन्तर्गत अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा ने यूसीसी के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता का कानून लाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिए गए संकल्प को धरातल पर उतारा है।
उन्होंने कहा कि यूसीसी के अन्तर्गत सभी के लिए एक समान व्यवस्था करते हुए विवाह और तलाक के नियम सभी धर्मो के व्यक्तियों के लिए एक समान नियम लागू रहेगा। सम्पत्ति में बेटों तथा बेटियों के लिए परिवार में बराबरी के आधार को और अधिक मजबूत किया गया है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर पन्त ने कहा कि यूसीसी लागू होने से सभी को एक समान अधिकार प्राप्त हुए हैं, महिलाएं आसानी से अपने अधिकारों को पा सकती हैं, एक सामन रूप से व आसानी से न्याय पा सकते हैं।
प्रोफेसर अल्का शर्मा ने कहा कि राज्य में यूसीसी लागू करना एक क्रान्तिकारी कदम है, जिसके सुःखद परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कानून एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण कदम है, न्याय और सामाजिक समरसता को व्यवहार में लाने के साथ ही महिलाओं के प्रति सम्मान में महत्वपूर्ण कदम है।
इससे महिलाओं के कानूनी अधिकार की रक्षा होगी और महिलाओं को न्यायिक असमानता का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर यूसीसी के अन्तर्गत शतप्रतिशत पंजीकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा पूर्व में जिले के विभिन्न विद्यालयों में यूसीसी से सम्बन्धित चित्रकला, रील, निबन्ध व स्लोगन प्रतियोगिता जो जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई थी, इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजन के दौरान विभिन्न विद्यालयों के द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महिला समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों से संबंधित स्टाल लगाए गए।
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री रेनु अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी,नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, प्राचार्य महिला डिग्री कॉलेज श्रीमती आभा शर्मा,उपजिलाधिकारी राहुल शाह सहित क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *भीमताल ब्लॉक में यूसीसी पर ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने दिया व्याख्यान*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*गणतंत्र दिवस पर प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित*! पढ़ें किस स्कूल ने निकाली प्रभात फेरी…लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
Breeking news*गणतंत्र दिवस और भावी चुनौतियां*! पढ़ें *२६ जनवरी और भारत*…