Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Breking news: छोटी मछली के बाद अब मगरमच्छ पकड़े जा रहे हैं! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी के जनपद में दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम…

Ad
खबर शेयर करें -

गंगापुर/लालकुआं विधानसभा क्षेत्र। सीएम पुष्कर धामी ने आज नगर निगम हल्द्वानी द्वारा बनवाई जा रही गौशाला का भूमि पूजन और निर्मित गौशाला का लोकार्पण सहित करोड़ों रुपए के अनगिनत विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

विधि विधान से सीएम पुष्कर धामी ने गौशाला का भूमि पूजन किया। इसके बाद उन्होंने गो माताओं की पूजा अर्चना कर उनको चारा भी खिलाया।

इसके बाद सीएम पुष्कर धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसका अन्य प्रदेश अनुसरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार जीरो टार्लेंस के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त तरीके से अभियान चला रही है और पहले छोटी मछली पकड़ी जा रही थी, अब मगरमच्छ पकड़े जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मतदान के लिए उमड़ने लगी भीड़! पढ़ें मतदान दिवस समाचार...

उन्होंने कहा सरकार ने हजारों लोगों को रोजगार देने में सफलता हासिल की है और नकल माफिया की कमर तोड़ने का सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड को देश का सबसे सुंदर और विकसित राज्य बनाने की दिशा में सरकार बतौर मिशन काम कर रही है।

इस अवसर पर महापौर गजराज सिंह विष्ट ने अपने सार गर्भित वक्तव्य में कहा वह आज हल्द्वानी के महापौर पद पर सुशोभित हैं तो इसके लिए सीएम पुष्कर धामी का आशीर्वाद है। उन्होंने चार सूत्रीय मांग पत्र सीएम पुष्कर धामी को दिया।

इसके बाद लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम पुष्कर धामी ने जो अभियान पूरे राज्य में विकास को लेकर चलाया है उसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।

उन्होंने कहा जिस सोच और सेवाभाव से सीएम पुष्कर धामी रात दिन एक कर उत्तराखंड की सेवा कर रहे हैं उसे देख लगता है कि एक दिन सीएम पुष्कर धामी पीएम भी बनेंगे। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर नौ सूत्रीय मांग पत्र सीएम को सौंपा।

विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने कहा बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित किए जाने की जरूरत है। गौलापार में पुलों की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार...

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में सीएम पुष्कर धामी को दमदार सीएम की संज्ञा देते हुए कहा कि सरकार नित नए आयाम स्थापित कर रही है जो इस राज्य के लिए आवश्यक था। उन्होंने भी बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस मांग को संसद में भी उठा चुके हैं।

इससे पूर्व सीएम पुष्कर धामी ने हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के पूज्यनीय कालू सिद्ध मंदिर का उद्घाटन किया और लोगों को नए मंदिर की बधाई दी।

गंगापुर में सीएम पुष्कर धामी के स्वागत में वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, दर्जा मंत्री शंकर कोरंगा, रेनू अधिकारी, दिनेश आर्या, मंडी समिति अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू , नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, चंद्रशेखर पाण्डेय, कमलेश चंदोला, मनीष बोरा, अर्जुन नाथ, कमिश्नर दीपक रावत, डीएम वंदना सहित कुमाऊं मंडल के अधिकांश अधिकारी और पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें